रायपुर। शिवम एजुकेशनल एकेडमी सत्यम विहार रायपुरा का वार्षिक खेलकूद समारोह ‘उल्लास‘ 2023 आउटडोर गेम्स का भव्य शुभारंभ किया गया। इसमें कई रोमांचक गेम्स शामिल किए गए जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टी.एन.रेड्डी वरिष्ठ कोच खेल कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ उपस्थित थे। विभाग में रहते हुए श्री रेड्डी ने सॉफ्टबॉल में अनेक उत्कृष्ट राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशा है। श्री रेड्डी ने बच्चों को संबोेधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में खेल का बड़ा महत्व होता है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा-‘पढ़ो खाओ-खेलो और थको‘।
प्री-प्रायमरी के बच्चों के लिए फ्राॅग रेस, रेडी टू स्कूल आदि थे तो वहीं प्रायमरी, मीडिल व हाईस्कूल लेवर पर ट्रिपल लेग रनिंग रेस, सैक रेस, स्लो सायकिलिंग, ताईक्वांडो, खो–खो, कबड्डी, लांग जंप आदि मुख्य प्रतियोगिताएं थी। इन सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। प्री-प्रायमरी व प्रायमरी वार्षिक खेल का उद्घाटन प्रसिद्ध स्केटर ओम पटेल द्वारा किया गया। इस वार्षिक खेल समारोह में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों के साथ शिवम एजुकेशनल एकेडमी सोसायटी की डायरेक्टर श्रीमति पूर्वा पांडे, विनोद कुमार पाण्डेय प्राचार्य इन्द्रप्रस्थ शाखा, श्रीमति परिधि मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्र प्राचार्य, श्रीमति अल्का शर्मा उप प्राचार्य भी उपस्थित थी।