Home छत्तीसगढ़ बारिश की वजह से देशभर में नदी नाले उफान पर:नदियों का जलस्तर...

बारिश की वजह से देशभर में नदी नाले उफान पर:नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद रेलवे प्रशासन ने पूरे जोन में बढ़ाई चौकसी

51
0

बिलासपुर-

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सभी छोटे-बड़े पुल पुलि​यों में चौकसी बढ़ा दी है। इतना ही नहीं नाइट पेट्रोलिंग में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से देशभर में नदी नाले उफान पर हैं।

चूंकि बारिश लगातार हो रही है इसलिए रेलवे प्रशासन ने एलर्ट जारी कर दिया है। जोन के जिन-जिन नदी और नालों पर बारिश पानी बढ़ने और खतरों के निशान से उपर जाने का अंदेशा है वहां पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पेट्रोलिंग टीम को इन पर लगातार नजर रखने का गया है। इतना ही नहीं रेलवे प्रशासन ने नाइट पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी है। ज्यादा बारिश होने की स्थिति में पुल पुलियों को खतरा हो सकता है।

सबसे ज्यादा बिलासपुर डिवीजन के बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच नदी और नालों की चिंता है। बारिश का पानी बढ़ने की जानकारी के लिए तो इलेक्ट्रिक डिवाइस लगाए गए है लेकिन कर्मचारियों की ड्यूटी पुल और पटरियों के आसपास से मिट्‌टी के कटाव पर नजर रखने के लिए लगाया गया है ताकी हादसे से बचा जा सके।

रेलवे ब्रिज पर लगाए वाटर लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम

नदियों के जलस्तर को मापने की पारंपरिक गेज पद्धति के स्थान पर आधुनिक वाटर लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं। सेंसर युक्त यह सिस्टम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा होता है। इसमें एक चिप लगा है। उसमें पुल से संबद्ध सहायक मंडल इंजीनियर, कार्य निरीक्षक और रेल पथ निरीक्षक आदि के मोबाइल नंबर दर्ज हैं। पुल पर जलस्तर बताने वाले स्केल को सेंसर सिस्टम रीड करता रहता है। जब जलस्तर खतरे के निशान से बढ़ता या घटता है तो यह मशीन स्वत: संबंधित इंजीनियरों व अधिकारियों को एसएमएस भेजता है।

झारसुगुड़ा एवं ईब स्टेशनों के मध्य ईब नदी पर। ईब एवं ब्रजराजनगर स्टेशनों के मध्य नदी के पुल पर। भूपदेवपुर एवं राबर्ट्सन स्टेशनों के मध्य नदी के पुल पर। कोरबा एवं गेवरारोड स्टेशनों के मध्य नदी के पुल पर। नैला एवं चांपा स्टेशनों के मध्य हसदेव नदी के पुल पर। जयराम नगर एवं अकलतरा स्टेशनों के मध्य नदी के पुल पर।

दगौरी एवं निपनिया स्टेशनों के मध्य शिवनाथ नदी के पुल पर। रसमड़ा एवं दुर्ग स्टेशनों के मध्य नदी में पुल पर। मुंडीकोटा एवं तुमसर स्टेशनों के मध्य नदी के पुल​ पर। कन्हान एवं कामठी स्टेशनों के मध्य नदी के पुल पर। वडसा एवं ब्रम्ह्पुरी स्टेशनों के मध्य नदी के पुल पर एवं नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत बरगी एवं ग्वारीघाट स्टेशनों के मध्य नदी के पुल पर ये डिवाइस लगाए गए हैं।