Home छत्तीसगढ़ केजरीवाल की 10 गारंटी, क्या है मायने:छत्तीसगढ़ में महिला और कर्मचारी के...

केजरीवाल की 10 गारंटी, क्या है मायने:छत्तीसगढ़ में महिला और कर्मचारी के साथ आम आदमी को साधने की कोशिश, बेरोजगारों के लिए भी ऐलान

50
0

रायपुर-

आम आदमी पार्टी ने 10 गारंटी देते हुए छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। रायपुर में AAP के संयोजक केजरीवाल ने 9 घोषणाओं को बताया वहीं 10वीं गारंटी के लिए कहा कि, यह सबसे बड़ी गारंटी होगी जो किसानों और आदिवासी भाई-बहनों के लिए होगी। लेकिन इसका इंतजार अगली सभा तक के लिए करना होगा।

फ्री बिजली की गारंटी अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को दी है। 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। दरअसल पिछले चुनावों में कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ का वादा किया था और सत्ता में आई थी। छत्तीसगढ़ के करोड़ों वोटर्स बिजली उपभोक्ता भी हैं उन्हें राहत देकर सीधे वोट बैंक को प्रभावित करने का प्रयास आम आदमी पार्टी ने किया है।

बाकी गारंटी के क्या मायने हैं और इसका क्या असर पड़ेगा इसे समझते हैं

महिलाओं को हर महीने 1000

अरविंद केजरीवाल ने 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने ₹1000 देने का वादा किया है छत्तीसगढ़ में पिछले चुनाव के बाद से ही महिला वोटर सबसे बड़ा वर्ग रहा है। सियासी दलों के लिए कांग्रेस ने शराब बंदी का वादा कर महिलाओं के इमोशनल वोट हासिल तो किए लेकिन यह वादा अभी भी अधूरा है। इसी वजह से महिलाओं को ध्यान में रखते हुए हर महीने 1 हजार रुपए देने की यह योजना आम आदमी पार्टी जनता के बीच प्रचारित कर रही है।

बेरोजगारों को भत्ता

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता बड़ा सियासी मुद्दा रहा है मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार ₹2500 हर महीने बेरोजगारों को देने की बात कह रही है। अरविंद केजरीवाल ने इसमें ₹500 और बढ़ाकर ₹3000 हर महीने देने का वादा किया है। इसके साथ युवा वोटर्स को साधने की कोशिश है।

सरकारी नौकरी और कर्मचारियों का नियमित किया जाना

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्तियों को लेकर कई तरह के विवाद सामने आए। सड़कों पर संघर्ष भी दिखाई दिया। केजरीवाल ने इस वर्ग को साधने के लिए सरकारी नौकरियां लागू करने की बात कही है और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया है। छत्तीसगढ़ में पिछले करीब 1 से डेढ़ साल से कर्मचारी संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन हुए हैं और इस नाराजगी को अपने साथ सियासी फायदे में तब्दील करने की कोशिश आम आदमी पार्टी कर रही है।

स्वास्थ्य और शिक्षा

आम आदमी पार्टी की यह घोषणाएं आम आदमी के दर्द को ध्यान में रखकर तैयार की गई लगती है। आम आदमी अस्पताल और बच्चे के शिक्षा को लेकर परेशान रहता है और इसी दर्द को कम करने की कोशिश अपनी चुनावी गारंटी में अरविंद केजरीवाल ने की है उन्होंने फ्री इलाज और शिक्षा की गारंटी दी है। इस पर पंजाब और दिल्ली में सफलता से काम होने का उदाहरण भी उन्होंने दिया। इस वादे के साथ आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के हर घर में पहुंचने की कोशिश कर रही है।

किसानों और आदिवासियों पर पिक्चर अभी बाकी है

छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा वर्ग किसान और आदिवासियों का है। इस वर्ग के लिए केजरीवाल ने 10वीं गारंटी का जिक्र किया। लेकिन इसे वेट एंड वॉच की स्थिति में डाल दिया। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी गारंटी यही होगी जिसके बारे में मैं अगली सभा में बताउंगा। माना जा रहा है कि किसानों के समर्थन मूल्य और आदिवासियों के आरक्षण जल-जंगल-जमीन से जुड़े मुद्दों पर आम आदमी पार्टी बड़ी घोषणाएं करके इस वर्ग को भी साधने का प्रयास करती दिखेगी

90 विधानसभा सीटों पर लड़ने की तैयारी, सितंबर में आएगी लिस्ट

आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने दैनिक भास्कर को बातचीत में बताया कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 25 अगस्त से संदीप पाठक खुद हर लोकसभा में जाकर कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन बात करेंगे। जो जीत सकता है ऐसे प्रत्याशियों के नाम भी अगले महीने के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।

इसी के साथ आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में डोर टू डोर कैंपेन शुरू करने जा रही है। पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं से कह चुके हैं कि, हमारे पास चुनाव लड़ने के लिए उतना पैसा नहीं जितना बीजेपी और कांग्रेस के पास है। इसीलिए घर-घर जाकर प्रचार करें और वोटर को दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सफल योजनाओं की जानकारी जरूर दें। इस तरह से माहौल तैयार करके आम आदमी पार्टी भले छत्तीसगढ़ में सरकार न बन पाए मगर कुछ सीटों पर अपना मजबूत प्रभाव दिखा सकती है।