रायपुर-
छत्तीसगढ़ में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। मुंगेली, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शुक्रवार को रायपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। 4 घंटे तक हुई बरसात के बाद रायपुर शहर का हाल बेहाल रहा। तेलीबांधा के मेक इन इण्डिया चौक से उद्योग भवन तक दो किलोमीटर नेशनल हाइवे में दो फिट से ज्यादा पानी भरा हुआ था।
शहर की कई मुख्य सड़कें बरसाती नाले की तरह दिखाई दे रही थी। सिविल लाइन से राजभवन मार्ग, शास्त्री चौक से शहीद स्मारक, अवंति विहार, पंडरी मार्ग, समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी जैसे मुख्य मार्गों पर पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इन इलाकों में हुई भारी बारिश
लाभांडी -11 सेंटीमीटर, रायपुर -9 सेंटीमीटर, माना एयरपोर्ट- 8 सेंटीमीटर, भोपालपटनम 7 सेंटीमीटर, रामानुजगंज, कोटा, छिंदगढ़-6 सेंटीमीटर, पखांजूर, गुरूर छुरा अभनपुर, बागबाहरा .. बास्तानार, सिमगा, राजपुर-5 सेंटीमीटर, राजिम, मानपुर, रामानुजगंज पुसौर, डोंगरगढ़, दरभा गरियाबंद, वाड्रफनगर, बेरला, डोंगरगांव, कटेकल्याण, राजनांदगांव, चारामा नरहरपुर, सूरजपुर, तिल्दा – 4 सेंटीमीटर।
साजा, भानुप्रतापपुर, मोहला, डौंडीलोहारा, तमनार, दुर्ग, खैरागढ़, कोटा, कुरूद, गंडई, नगरी, मैनपुर, कुसमी, अंबागढ़ चौकी, डौंडी, मनेंद्रगढ़, प्रतापपुर, सुकमा, पाटन, महासमुंद, मगरलोड, बेमेतरा, शंकरगढ़, बलरामपुर, भैयाथान- 3 सेंटीमीटर और कुछ जगहों पर इससे कम बारिश हुई है।