भिलाई-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर स्थित निवास कार्यालय में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद और चिन्हारी साहित्य समिति भिलाई के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पारकर के नेतृत्व में एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन छत्तीसगढ़ी भाषा छात्र विकास समिति के सदस्यों ने मुलाकात की। सभी ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रतीक ‘बइला-गाड़ी’की काष्ठ कृति और छत्तीसगढ़िया गमछा भेंट कर सीएम का सम्मान किया। छत्तीसगढ़ी भाषा के छात्रों के लिए प्राध्यापक पद पर भर्ती किए जाने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। पारकर ने मुख्यमंत्री से पं. रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर में एमए छत्तीसगढ़ी पाठ्यक्रम के लिए 40 के बजाए 100 सीट करने, सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक में एक विषय छत्तीसगढ़ी पढ़ाने, एमए छत्तीसगढ़ी की डिग्री शुरू करने की मांग की।