Home व्यापार टाटा स्टील का Q1FY24 का रिजल्ट:पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट...

टाटा स्टील का Q1FY24 का रिजल्ट:पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 93% गिरकर ₹525 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी 6.2% गिरा

104
0

मुंबई-

भारत की दिग्गज स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा स्टील ने सोमवार (24 जुलाई) को Q1FY24 यानी पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के रिजल्ट्स अनाउंस कर दिए हैं। पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 93% गिरकर 525 करोड़ रुपए रहा।

पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही में यह 7,714 करोड़ रुपए था। वहीं पिछली तिमाही यानी (जनवरी-मार्च) Q4FY23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,566 करोड़ रुपए रहा था।

रेवेन्यू 6.2% गिरकर 59,489 करोड़ रुपए रहा
पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 6.2% गिरकर 59,489 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 63,430 करोड़ रुपए था। पिछली तिमाही की तुलना में भी कंपनी का रेवेन्यू 5.5% गिरा है। Q4FY23 में यह 62,961 करोड़ रुपए रहा था।Ebitda 65.4% गिरकर 5,173.9 करोड़ रुपए रहा
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (Ebitda) इस तिमाही में 65.4% गिरकर 5,173.9 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 14,973 करोड़ रुपए था। जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 8.7% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 23.6% रहा था। रिजल्ट से पहले टाटा स्टील का शेयर 1.16% गिरकर 115.25 रुपए पर बंद हुआ।