Home बालाघाट विश्वर मधुमक्खीय दिवस पर कृषि महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन किसान...

विश्वर मधुमक्खीय दिवस पर कृषि महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन किसान मुनाफे की खेती करें और आत्मव निर्भर बनें—केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर

29
0


05 एकड़ से छोटे किसानों की फसल बीमा
की प्रीमियम की राशि प्रदेश सरकार भरेगी—श्री कमल पटेल


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्वन वाली केन्द्रो सरकार चाहती है कि देश के किसान मुनाफे की खेती करें और आत्मानिर्भर बनें। इसके लिए केन्द्रद सरकार राज्‍य सरकार के साथ मिलकर निरंतर प्रयास कर रही है। कृषि के क्षेत्र में अधोसंरचना विकास पर काम किया जा रहा है। किसान अपने उत्पा-दन की ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर अधिक से अधिक लाभ कमा सकें, इसके लिए देश में 10 हजार एफपीओ बनाने का काम चल रहा है और इस पर केन्द्रं सरकार 6865 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। यह बातें केन्द्री य कृषि एवं किसान कल्याेण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज 20 मई को विश्व मधुमक्खीड दिवस पर राजा भोज कृषि महाविद्यालय मुरझड़, वारासिवनी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कही।


केन्द्री य कृषि मंत्री श्री तोमर ने विश्वय मधुमक्खी् दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राजा भोज कृषि महाविद्यालय के 80 करोड़ रुपये की लागत से बने भवन, छात्रावास एवं आडिटोरियम हाल का लोकार्पण किया तथा मधुमक्खी। पालन पर आयोजित तकनीकी सत्र एवं मधु एक्स्े‍-पो का शुभारंभ किया। विश्वप मधुमक्खीर दिवस के अवसर पर कृषि महाविद्यालय परिसर में बैलजोड़ी दौड़ प्रतियोगिता (पट)का भी आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्नम राज्योंस से आयी 170 से अधिक बैलजोडि़यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मध्यलप्रदेश शासन के किसान कल्यािण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, आयुष एवं जल संसाधन राज्यस मंत्री श्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे, मध्ययप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्यामण आयोग के अध्यिक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, छत्तीीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, भंडारा के पूर्व सांसद श्री मधुकर कुकड़े, केवलारी के विधायक श्री राकेश पाल, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, श्री कमल मर्सकोले, श्री भगतसिंह नेताम, श्री सत्यसनारायण अग्रवाल, श्रीमती रेखा बिसेन, भारत सरकार के उद्यानिकी आयुक्ते श्री प्रभात कुमार, भारतीय कृषि विज्ञान संस्थारन अटारी के निदेशक श्री एसआरके सिंह, भारत सरकार के उद्यानिकी विभाग के अपर आयुक्त एवं राष्ट्रीय मधुमक्खीन बोर्ड के निदेशक डॉ नवीन पटले, मध्य प्रदेश शासन की संचालक उद्यानिकी निधि निवेदिता, कलेक्टरर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, जवाहर लाल ने‍हरू कृषि विश्वदविद्यालय के कुलपुति श्री पी के मिश्रा, पूर्व कुलपति श्री पी के बिसेन, जिला पंचायत के मुख्यक कार्यपालन अधिकारी डी एस रणदा, अन्यव गणमान्ये अतिथि, अधिकारी एवं बड़ी संख्याक में किसान उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि केन्द्री य कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 मई को सम्पूकर्ण विश्वव में मधुमक्खीय दिवस मनाया जाता है। देश में भी हर वर्ष राष्ट्रीतय स्त र का कार्यक्रम किसी न किसी राज्य में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम मध्यदप्रदेश के बालाघाट जिले को आयोजित करने का सौभाग्यल मिला है। बालाघाट जिला कृषि एवं खनिज की दृष्टि से सम्पयन्नम जिला है। मुख्य्मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्वी में मध्यमप्रदेश की सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बहुत अच्छाे काम किया है। पहले देश में कृषि के मामलों में पंजाब एवं हरियाणा का नाम आगे आता था। लेकिन मध्य प्रदेश 18 से 20 प्रतिशत कृषि विकास दर के साथ कृषि के मामले में देश का अग्रणी राज्य् बन गया है।
केन्द्री य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गांवों के विकास की चिंता की है। उन्हों।ने गांवों में शौचालय बनवाये, गरीब महिलाओं को नि:शुल्कह गैस कनेक्श न दिया, गांवों को पक्कीं सड़़कों से जोड़ा और अब जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल से शुद्ध जल देने का काम कर रहे है। किसान मुनाफे की खेती कर सकें और प्राकृतिक प्रकोप से खेती की सुरक्षा के लिए फसल बीमा योजना लागू की है। किसान साहूकारों के चंगुल में ना फंसे इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मागन निधि योजना लागू की और किसानों को क्रेडिट कार्ड पर 20 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया है। केन्द्रा सरकार गांव एवं किसानों के जीवन में क्रांति लाने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्वड में भारत अधोसंरचना विकास के साथ आगे बढ़ रहा है और पूरे विश्वत में भारत की प्रतिष्‍ठा बढ़ रही है। वर्ष 2047 में देश की आजादी के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं, तब तक भारत को विकसित राष्ट्रे बनाने का संकल्पर लेकर केन्द्र सरकार काम कर रही है।
कार्यक्रम के मुख्य् अतिथि मध्यपप्रदेश के किसान कल्या0ण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बालाघाट जिले के लिए अनेक सौंगातें लेकर आया है। आज विश्व मधुमक्‍खी दिवस पर कृषि महाविद्यालय में राष्ट्री य स्त्र का कार्यक्रम आयोजित हुआ है और 80 करोड़ के भवन का लोकार्पण हुआ है। आज यहां पर बैलजोड़ी दौड़ की विशाल प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ है। बैलजोड़ी दौड़ प्रतियोगिता किसानों के लिए क्रिकेट एवं हाकी से भी ज्या दा महत्वलपूर्ण होती है।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के लिए खेती को घाटे का सौदा नहीं बनने देगी। किसानों को औने-पौने दाम पर फसल ना बेचना पड़े इसके लिए समर्थन मूल्या पर कृषि उपज क्रय करने की व्य़वस्थाग की गई है। प्रदेश में धान, गेहूं, उड़द, मूंग, चना एवं सरसों की भी समर्थन मूल्यर पर खरीदी की जा रही है। इससे किसानों को 10 हजार करोड़ रुपये का लाभ एक साल में कराया गया है। प्रदेश में कृषि सिंचाई की क्षमता बढ़ाकर 45 लाख हेक्टे यर कर दी गई है।
किसानों के फसल बीमा योजना की चर्चा करते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में 01 करोड़ 03 लाख किसान हैं, लेकिन फसल का बीमा 24 लाख किसान ही करा पाते हैं। छोटे किसान बीमा प्रीमियम की राशि नहीं होने के कारण अपनी फसल का बीमा नहीं करा पाते है। फसल का बीमा नहीं कराने वाले ऐसे 76 लाख से अधिक किसानों को फसल बीमा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने तय कर लिया है कि 05 एकड़ से छोटे किसानों की फसल बीमा की प्रीमियम की राशि प्रदेश सरकार भरेगी। ऐसा करना वाला मध्यकप्रदेश देश का पहला राज्यी होगा।
पांच राज्योंा में हनी टेस्टिंग लैब का हुआ शुभारंभ
विश्वश मधुमक्खीम दिवस पर आयोजित किसान सम्‍मेलन में किसानों को छत्तीहसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं मध्यमप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्या ण आयोग के अध्यकक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मधुमक्‍खी पालन एवं शहद उत्पायदन में उत्कृेष्टे कार्य करने वाले व्यगक्तियों को पुरूस्कृधत किया गया और देश के 05 राज्यों में हनी टेस्टिंग लैब का वर्चुवली शुभारंभ किया गया। जिसमें से एक लैब मध्यकप्रदेश के दमोह जिले के कृषि विज्ञान केन्द्रर में स्थाखपित की गई है।
देश के विभिन्नम राज्योंस का शहद आकर्षण का केन्द्र रहा
विश्वि मधुमक्खी‍ दिवस पर राजा भोज कृषि महाविद्यालय मुरझड़ में आयोजित कार्यक्रम में शहद उत्पावदन एवं मधुमक्खी‍ पालन से प्राप्तम होने वाले अन्य उत्पाृदों से निर्मित सामग्री को मधु एक्सय-पो प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था। इसमें नागालैंड, मेघालय, सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तमिलनाडू, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थानन, महाराष्ट्रख, छत्ती सगढ़, उत्तगरप्रदेश एवं अन्य3 राज्योंग के शहद उत्पािदक, डाबर, पतंजली व अन्यन कंपनियों के शहद प्रदर्शित किये गये थे। इस प्रदर्शनी में विभिन्नत प्रकार की मधुमक्ख्यिों से प्राप्तप होने वाला एवं विभिन्नग प्रकार के फुलों से मधुमक्खियों द्वारा एकत्र किया जाने वाला शहद, मोम, पराग, प्रोपलिस एवं इससे बने साबुन का प्रदर्शन किया गया था। जिसे किसानों ने बहुत सराहा।
बैलजोड़ी दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला ट्रेक्टार एवं मोटर साईकिल का ईनाम
विश्वड मधुमक्खीय दिवस पर राजा भोज कृषि महाविद्यालय मुरझड़ में आयोजित बैलजोड़ी दौड़ पट प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरूस्का‍र के रूप में 47 हार्सपावर का ट्रेक्टझर, द्वितीय पुरूस्कांर में 42 हार्सपावर का ट्रेक्ट र, तृतीय पुरूस्काोर में 32 हार्सपावर का ट्रेक्टेर प्रदान किया गया है। इसके अलावा 22 विजेताओं को मोटर साईकिल प्रदान की गई है। केन्द्री य कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मध्येप्रदेश के किसान कल्याहण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि श्री गौरीशंकर बिसेन के प्रयासों से यह पुरातन परंपरा आज फिर से जीवित हो रहा है। इससे पशुपालन को प्रोत्सावहन मिलेगा और किसान जैविक व प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होंगें। इस अवसर पर मंत्री द्वय ने अतिथियों के साथ देशी नस्ल‍ के पशुओं की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।