पिनकापार चौकी के मुजगहन के पास आज दोहपर पिकअप और कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जहां 2 लोगों की हालत गंभीर बनी है। पढ़िए पूरी खबर…
बालोद। जिले के देवरी थाना के पिनकापार चौकी के मुजगहन के पास आज दोहपर पिकअप और कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जहां 2 लोगों की हालत गंभीर बनी है। घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देवरी शासकीय अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि सभी घायल ग्रामीण टिपानपार के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे राजनांदगांव जिले के ग्राम सिंघोला में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम टिपानपार के ग्रामीण पिकअप में सवार होकर सिंघोला जाने निकले थे, तभी ग्रामीणों से भरी पिकअप एवं कार के बीच में टक्कर हो गई। घायलों को पहुंचाया अस्पताल देवरी थाना प्रभारी अरुण नेताम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम दलबल सहित घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां राहत कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।