नाबार्ड अधिकारियों ने कहा बैंक की प्रगति उत्साहजनक है
ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में 11 अप्रैल को कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा की प्रमुख उपस्थिति में बैंक कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ष 2021 और 2022 के अंतर्गत नाबार्ड सहायक महाप्रबंधक भोपाल धर्मवीर सिंह, सहायक प्रबंधक भोपाल ईशांत धाबले द्वारा दिनांक 27 मार्च से 11 अप्रैल तक बैंक मुख्यालय और शाखाओं, समितियों के बैंक कार्यों का निरीक्षण किया गया।
जिसके चलते कलेक्टर डॉ मिश्रा के समक्ष बैंक सीईओ आर.सी. पटले की उपस्थिति में नाबार्ड भोपाल के अधिकारियों द्वारा किए गए बैंक कार्यों के नाबार्ड निरीक्षण के संबंध में बैंक की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। इस अवसर पर नाबार्ड अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के निरीक्षण के दौरान तैयार की गई रिपोर्ट अनुसार रिकवरी, एनपीए, डिपाजिट, मत्स्य पालन, पशूपालन ऋण वितरण सहित अन्य बैंकिग कार्यों में हुई प्रगति की प्रशंसा की गई जो निश्चित तौर पर उत्साहजनक है। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ मिश्रा ने उपस्थित बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बैंक में संचालित योजनाओ और बैंकिग कार्यों का और अधिक अच्छे से क्रियान्वन किया जाकर आरबीआई, नाबार्ड, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ के दिशा निर्देशों का पालन किया जावे।
इस दौरान सीईओ श्री पटले ने आश्वस्त कराया कि कलेक्टर बालाघाट और नाबार्ड भोपाल के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जावेगा। बैठक में रोशन महाजन नाबार्ड जिला प्रबंधक बालाघाट, पी.जोशी प्रबंधक लेखा, श्रीमती अन्नपूर्णा वर्मा आंतरिक अंकेक्षक, श्रीमती अन्नमा हरपाल अधिक्षक, राकेश असाटी विपणन अधिकारी, राजेश नगपुरे फिल्ड अधिकारी, सतीश कोरी, श्रीमती सीमा दुबे, सारंग बिसेन बैंक मुख्यालय के अलावा आर.के. पोनीकर, एस. एल. पंद्रे, मनोज रावल सहकारिता विभाग आदि उपस्थित रहे।