Home छत्तीसगढ़ खुशहाली के आशियाने बसते घर बदलती जिन्दगी

खुशहाली के आशियाने बसते घर बदलती जिन्दगी

47
0

रायपुर- गरीबी एवं तंगहाली के जिन्दगी में जी रहे गरीब परिवार रमेश यादव पिता गणेश यादव उन चेहरों पर बिखरी ये खुशी अपने में समेटी हुई है कारण है प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ।
रायपुर जिले के ग्राम पंचायत धरसींवा के निवासी है रमेश यादव। हितग्राही के पास रहने के नाम पर मिटटी का ही मकान था जिसमें रहकर जीवन यापन चल रहा था बरसात के दिनों में टपकती छत से पानी से उनका जीवन परेशानियों से घिर जाता था। रमेश यादव और उनकी पत्नी सरस्वती यादव अपने टुटते घर को लेकर चिंतित रहते थे।
रमेश यादव/सरस्वती यादव ने टुटते घर की चिंता ने उनके चेहरे की मुस्कान छीन ली थी। रमेश यादव अपने रोजी-रोटी के लिये मुर्गी पालन, गाय-भैंस एवं बकरी पालन से अपना जीवन यापन कर रहे थे। जिससे की माह में 6-7 हजार रूपये आमदनी होती है।


जिन्दगी की इसी उठापटक में सरस्वती यादव को एक दिन ग्राम पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से पक्का आवास मिलने की जानकारी हुई। कुछ दिनों के बाद आवास स्वीकृत पत्र प्राप्त हुआ। आवास स्वीकृति के बाद दम्पŸिा के आँखों में खुशी के आँसु छलक रहे थे।
रमेश यादव ने तुरंत ही अपने आवास का निर्माण का कार्य प्रारंभ किया। देखते ही देखते उनका आवास पूर्ण हुआ। आवास को सर्व सुविधायुक्त जैसे- बिजली फिटिंग, नल कनेक्शन का कार्य किया गया जिससे कि सर्व सुविधायुक्त आवास में जीवन यापन कर सके। योजना के अभिसरण से मिलने वाली स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, मनरेगा के तहत 90 दिवस का रोजगार, राशन कार्ड से अनाज का लाभ ले रहे है।
शासन से संचालित योजनाओं का लाभ मिलने से रमेश यादव/सरस्वती यादव का परिवार अपने बच्चों के साथ हसती खेलती जिन्दगी जी रहे है।