ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट –
शुभदीप आयुर्वेद महाविद्यालय इंदौर में अध्ययनरत छात्रा बालाघाट की बेटी कुमारी शेज़ल बोपचे को मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आज 18 दिसंबर को आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे द्वारा इंदौर आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।शेजल बोपचे प्रेम नगर वार्ड नंबर 26 बालाघाट की निवासी है। इनके पिताजी श्री विनय बोपचे नगरपालिका बालाघाट के पूर्व पार्षद है। वर्तमान में शेजल की माताजी श्रीमती योगिता बोपचे पार्षद हैंं।