Home बालाघाट कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट के प्राचार्य श्री डोंगरे को हटाया गया

कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट के प्राचार्य श्री डोंगरे को हटाया गया

14
0

चालिसबोड़ी के प्राचार्य श्री अंगुरे को दिया गया प्रभार

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ
बालाघाट– कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई बालाघाट की छात्राओं द्वारा वहां के प्राचार्य के विरूद्ध की गई शिकायतों की जांच में पाये गये तथ्यों के आधार पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने प्राचार्य श्री वाय के डोंगरे को कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई के प्रभार से हटाकर उन्हें आगामी आदेश तक के लिए कार्यालय परियोजना प्रशासक, एकीकृत जनजातीय कार्य विभाग परियोजना बैहर में संलग्न किया है। इसके साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टि से शासकीय हाई स्कूल चालिसबोड़ी के प्राचार्य श्री पी के अंगूरे को अपने पदीय दायित्वों के साथ ही अस्थायी रूप से शासकीय कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई बालाघाट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई की छात्राओं द्वारा 20 जुलाई को प्राचार्य श्री डोंगरे के विरूद्ध शिकायत एवं धरना प्रदर्शन किया गया था। जिस पर शिकायतों की जांच के लिए चार सदस्यों का जांच दल बनाया गया था। जांच दल द्वारा पाया गया कि प्राचार्य श्री डोंगरे द्वारा पदीय कर्त्तव्यों के निर्वहन में स्वैच्छाचारिता बरती जा रही है और वे छात्राओं के स्वास्थ्य एवं उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है। जांच में पाये गये तथ्यों के आधार पर प्राचार्य श्री डोंगरे को हटाकर उन्हें बैहर में संलग्न किया गया है।