आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश से देश का हर युवा आत्मनिर्भर बनकर अन्य लोगो को भी रोजगार दे इस विश्वास के साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा नगरपालिका परिषद् बालाघाट में प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी “मुख्य मंत्री उद्यम क्रांति” योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अभय सेठिया, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य गजेंद्र भारद्वाज, नोडल अधिकारी पशुपालन परियोजनाएं डॉ घनश्याम परते, भाजयुमो नगर अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे, भाजपा एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष अखिलेश चौरे, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र गुड्डू चौधरी, जिला रोजगार अधिकारी अशोक मेश्राम, नगर पालिका परिषद बालाघाट के राजस्व निरीक्षक लिल्हारे जी के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में जिले के नवयुवकों को रोजगार स्थापित करने हेतु ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए ।
लाभांवित हितग्राहियों से चर्चा के दौरान जानकारी मिली कि उन्हें यह ऋण लेने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा था इस ऋण की गारंटी मध्य प्रदेश सरकार ने लिया है । यह ऋण लेकर वह आने वाले समय में अन्य लोगों को भी रोजगार देने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा ।