Home बालाघाट डाली दमाहे की मौत का मामला:तेलंगाना के श्मशाबाद से आरोपी भाउ अग्रवाल गिरफ्तार,...

डाली दमाहे की मौत का मामला:तेलंगाना के श्मशाबाद से आरोपी भाउ अग्रवाल गिरफ्तार, बालाघाट लाने के लिए टीम रवाना

31
0

बालाघाट– धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े रहे डाली दमाहे की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार शाम को आरोपी संजीव अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। संजीव अग्रवाल को तेलंगाना के श्मशाबाद में गिरफ्तार गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी बजरंग दल अध्यक्ष भाउ उर्फ संजीव अग्रवाल तेलंगाना पुलिस की अभिरक्षा में है। जिसे बालाघाट लाने के लिए पुलिस प्रशासन ने टीम भी रवाना कर दिया है।

गौरतलब है कि 28 फरवरी को गोंगलई में रात्रि के 12 बजे करीब बब्बर सेना के प्रमुख डाली दमाहे पर कुछ लोगों ने प्राणघातक हमला कर दिया था। इस हमले में गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे करीब उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नामजद शिकायत के आधार पर संजीव उर्फ भाउ अग्रवाल सहित अन्य आरोपियों पर धारा 147, 148 एवं 307 का मुकदमा कायम किया है।