Home बालाघाट गढ़वाल समाज ने 123 वीं बटालियन सेकेंड कमांडेंट के मुख्य आतिथ्य में...

गढ़वाल समाज ने 123 वीं बटालियन सेकेंड कमांडेंट के मुख्य आतिथ्य में बांटे कम्बल

21
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ

बालाघाट – 123 वीं बटालियन सेकेंड कमांडेंट भरवेली के सम्माननीय श्री विनय कुमार शर्मा जी, श्रीमती मीना शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में गढ़वाल समाज द्वारा साईं मंदिर बालाघाट के सामने बैठे गरीब जरूरतमंद एवम वैनगंगा किनारे बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना बुढ़ी में वनांचल क्षेत्र से आये श्रमिकों को श्री विनय कुमार शर्मा जी, श्रीमती मीना शर्मा जी, समाजसेवी गोयल बन्धु रंजीत गोयल, भूपेंद्र गोयल, रूपेंद्र गोयल, सर्व गढ़वाल महासभा म.प्र. राज्य गढ़वाल समाज प्रदेश अध्यक्ष सचेन्द्र सिलेकर, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज, राम ब्रम्हे, राकेश ब्रम्हे, युवा समर्पण ब्लड डोनेट समिति अध्यक्ष गौतम ब्रम्हे, प्रशांत नागेश्वर, भावेश अजीत, अतुल मेश्राम, अभिषेक कावरे, सिविल इंजीनियर ज्योति मेश्राम, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिषेक परिहार जी, सुनील राऊत, नगर पालिका सुपरवाइजर विजय चौहान की उपस्थिति में 100 कम्बल वितरण किया गया।
आये हुए मुख्य अतिथि श्रीमान शर्मा जी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि जीवन में सभी अपने परिवार के लिए कमाते हैं उनकी सेवा करते हैं लेकिन जीवन मे प्रत्येक इंसान के लिए सच्ची सेवा वही है जो दूसरों की सेवा करते हैं। गढ़वाल समाज के कार्य से मुख्य अतिथि महोदय काफी प्रभावित हुए और मानवता की सेवा करने वाले ऐसे कार्य के लिए उपस्थित सभी सामाजिक बन्धुओं का हौसला अफजाई कर तारीफ किया गया।
कार्यक्रम के अंत में माननीय अतिथि महोदय जी का सचेन्द्र सिलेकर द्वारा धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया गया।