Home बालाघाट स्वर्गीय महेंद्र जी की स्मृति में शौर्य स्मारक में वृक्षारोपण

स्वर्गीय महेंद्र जी की स्मृति में शौर्य स्मारक में वृक्षारोपण

27
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट -शौर्य स्मारकगढ़वाल स्वतंत्रता संग्राम_सेनानी स्वतंत्रता संग्राम में गढ़वाल समाज की भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की ग्राम पंचायत हीरापुर में वीर गढ़वाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में शौर्य स्मारक बनाया गया है आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में हम सभी मना रहे हैं, हम सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर रहे हैं जिनके कारण आज हम आजाद है बालाघाट जिले में 52 गढ़वाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुए है विगत दिनों गढ़वाल समाज के उभरते हुए सितारे स्वर्गीय महेंद्र जी की स्मृति में शौर्य स्मारक में वृक्षारोपण किया गया। मैं समाज के सभी युवाओं से आग्रह करता हूं कि वह भी इस स्मारक में जरूर जाए जहां हमारे समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाम अमित अक्षरों में अंकित है।