Home बालाघाट सांसद डॉ बिसेन 14 अगस्त को खैरलांजी एवं वारासिवनी में कार्यक्रम में...

सांसद डॉ बिसेन 14 अगस्त को खैरलांजी एवं वारासिवनी में कार्यक्रम में शामिल होंगें

23
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन 14 अगस्त को प्रात: 09 बजे दिल्ली से नागपुर पहुंचेंगें और वहां से दोपहर 12 बजे खैरलांजी तहसील के ग्राम भानपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगें। सांसद डॉ बिसेन दोपहर 02 बजे वारासिवनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगें और शाम 06 बजे वारासिवनी से सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें।