Home छत्तीसगढ़ बढ़ने लगा कोरोना का खतरा:छत्तीसगढ़ में कोरोना के 391 नए मरीज मिले,...

बढ़ने लगा कोरोना का खतरा:छत्तीसगढ़ में कोरोना के 391 नए मरीज मिले, पांच लोगों की मौत, इसी सप्ताह 229 तक पहुंच गया था आंकड़ा

19
0

रायपुर– छत्तीसगढ़ में अनलॉक के बाद शुरू हुई सार्वजनिक लापरवाहियां जनजीवन के लिए भारी पड़ सकती हैं। जून के अंतिम सप्ताह से घटता दिख रहा कोरोना एक बार फिर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को प्रदेश में 391 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं पांच मरीजों की इलाज के दौरान मौत की भी खबर है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी आंकड़ाें के मुताबिक शुक्रवार को दिन भर में कोरोना के 39 हजार 204 नमूनों की जांच हुई। यह इस सप्ताह एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है। इसी एक दिन में प्रदेश में 391 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे अधिक 44-44 नए मरीज बीजापुर और सुकमा जिलों में ही मिले हैं।

जांजगीर-चांपा में 28, जशपुर में 23, रायपुर में 22 और दुर्ग जिले में 20 नए मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़े चिंताजनक इसलिए भी हैं कि एक जुलाई को सर्वाधिक 410 नए मरीज मिले थे। 2 जुलाई को संख्या घटकर 305 हुई, तो 3 जुलाई को यह 294 मरीजों तक घट गई। 4 जुलाई को सबसे कम 229 नए मरीज मिले।

इसके बाद यह गिरावट कायम नहीं रह पाई। 5 जुलाई को 319 मरीज सामने आए और 6 जुलाई को यह संख्या 322 हो गई। 7 जुलाई को यह संख्या 330 तक, 8 जुलाई को 346 और 9 जुलाई को 391 तक पहुंच गई है। डॉॅक्टरों का कहना है कि अनलॉक के बाद बाजारों में भीड़भाड़, सामाजिक-राजनीतिक कार्यक्रमों की बाढ़ और खतरों की अनदेखी बीमारी काे न्यौता देने जैसा है। लोगों ने कोरोना रोकथाम के नियमों का कड़ाई से पालन नहीं किया तो महामारी का नया वेब शुरू हो सकता है।

चार जिलों में पांच मौते

शुक्रवार को जिन मरीजों की जान गई उनमें से 2 धमतरी के थे। उनके अलावा बालोद, बलौदा बाजार और जांजगीर-चांपा के एक-एक मरीज की भी जान गई है। मरने वालों में तीन को कोरोना के अलावा अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार को भी जांजगीर-चांपा जिले के एक मरीज की मौत हुई थी। बीजापुर जिले के भी दो मरीजों की जान गुरुवार को गई। कोरोना की वजह से अभी तक प्रदेश भर में 13 हजार 472 लोगों की जान जा चुकी है।

जुलाई में ही मिल चुके 2,946 मरीज

कोरोना संक्रमण की रफ्तार किस कदर बढ़ रही है इसका अंदाजा संख्या से लगाया जा सकता है। जुलाई के शुरुआती 9 दिनों में ही प्रदेश में 2 हजार 946 नए मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही अब तक संक्रमण की चपेट मेें आ चुके लोगों की कुल संख्या 9 लाख 97 हजार 426 हो गई है। प्रदेश में अभी 4 हजार 993 मरीजों का उपचार जारी है। यह गुरुवार के आंकड़ों के अनुपात में अधिक है।

बस्तर के बाद जांजगीर-चांपा में खतरा अधिक

इस समय बस्तर संभाग के जिलों बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर के अलावा बिलासपुर संभाग के जांजगीर-चांपा जिले में काेराेना का खतरा अधिक है। जांजगीर-चांपा में शुक्रवार को 28 नए मरीज मिले हैं। वहां सक्रिय मरीजों की संख्या अब भी 316 है। इस समय यह बीजापुर-सुकमा के बाद प्रदेश का सर्वाधिक संक्रमित जिला है। बीजापुर में 616 मरीज हैं जबकि सुकमा में 529 का इलाज चल रहा है।

सीमाओं पर एक तरफ कम संक्रमण

छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमाओं पर पश्चिम-उत्तर की तरफ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड में संक्रमण कम दिख रहा है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश में केवल 29 नए मामले सामने आए। वहां सक्रिय मरीजों की संख्या केवल 406 बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश में 83 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहां अभी सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार 697 है। वहीं झारखंड में 55 नए मरीज मिले हैं और सक्रिय मरीज केवल 449 रह गए हैं।

दूसरी तरफ के पड़ोसियों में संक्रमण अधिक

इसके ठीक उलट पश्चिम सीमा पर पड़ोसी महाराष्ट्र में 8 हजार 992 नए मरीज मिले हैं। वहां एक लाख 12 हजार 231 सक्रिय मामले हैं। दक्षिण पड़ोसी तेलंगाना में 729 नए मरीज मिले हैं, वहां 10 हजार 942 सक्रिय मरीज हैं। वहीं पूर्व में सबसे लंबी सीमा साझा करने वाले ओडिशा में शुक्रवार को 2 हजार 806 नए मरीज मिले हैं। वहां इस वक्त सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 24 हजार 88 बताई जा रही है।