Home छत्तीसगढ़ कोरोना का उलटफेर जारी:छत्तीसगढ़ में कोरोना की जांच बढ़ी तो फिर बढ़ने...

कोरोना का उलटफेर जारी:छत्तीसगढ़ में कोरोना की जांच बढ़ी तो फिर बढ़ने लगे मरीज, 24 घंटे के अंतराल पर रायपुर में बढ़ गई संक्रमितों की संख्या, दो की मौत भी हुई

30
0

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में उलटफेर का खेल जारी है। एक सप्ताह तक कम टेस्ट के बाद सरकार ने फिर से जांच का दायरा बढ़ाया है। ऐसा होते ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी पहले से अधिक हो गई है। रायपुर जिले में ही 24 घंटे के अंतराल में 13 नए मरीज मिले हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को दिन भर में 37 हजार 624 नमूनों की जांच हुई। इसी बीच 322 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह कोराना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे बताई जा रही है। प्रदेश भर में पांच मरीजों की मौत भी हुई है। यह मौतें रायपुर, धमतरी, सरगुजा और बलरामपुर जिलों में हुई है। एक दिन पहले यानी सोमवार को सूबे में 31 हजार 557 नमूनों की जांच हुई थी। उस दिन नए संक्रमितों की संख्या 319 ही थी। इससे पहले रविवार को प्रदेश भर में 229 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उस दिन केवल 23 हजार 479 नमूनों की जांच की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़़ों के मुताबिक मंगलवार को रायपुर जिले में 23 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कुल 13 लाेग कोरोना को हराकर स्वस्थ घाेषित हुए वहीं दो मरीजों की मौत हो गई। रायपुर जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 191 रह गई है। रायपुर जिले में ही सोमवार को केवल 10 नए मरीज सामने आए थे। 16 लोग ठीक हुए थे और किसी मरीज की जान नहीं गई थी।

बीजापुर-सुकमा में थोड़ी राहत, बस्तर में केस बढ़े

नए आंकड़ों में बस्तर संभाग के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। सुकमा जिले में मंगलवार को 44 नए मरीज मिले। सोमवार को यहां से 47 नए मामले सामने आए थे। बीजापुर में 35 नए मरीजों के मुकाबले मंगलवार को केवल 28 लोग कोरोना से बीमार मिले। बस्तर जिले में मंगलवार को 24 नए मरीज मिले थे, जबकि ठीक एक दिन पहले यहां केवल 19 नए मरीज सामने आए थे। कांकेर में भी नए मरीजों की संख्या एक से बढ़़कर 4 हो गई है।

अब तक 13462 की जान गई

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मार्च 2020 से 6 जुलाई 2021 तक छत्तीसगढ़ के कुल 9 लाख 96 हजार 359 लोगों को कोरोना कभी न कभी अपनी चपेट में ले चुका था। इसमें से 9 लाख 77 हजार 893 लोगों ने तो वायरस से जंग जीत ली, लेकिन 13 हजार 462 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रदेश भर में अभी कोरोना के 5 हजार 4 मरीजों का उपचार जारी है।

मंगलवार को रायपुर जिले में सभी टीकाकरण केंद्र टीकों की कमी की वजह से बंद रहे।

मंगलवार को रायपुर जिले में सभी टीकाकरण केंद्र टीकों की कमी की वजह से बंद रहे।

अब तक एक करोड़ से अधिक को लगा टीका

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में एक करोड़ 2 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 84 लाख 82 हजार से अधिक लोगों को इसका पहला टीका और 17 लाख 50 हजार से अधिक को दोनों टीके लग चुके हैं। प्रदेश में 3 लाख 8 हजार 903 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 15 हजार 985 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 48 लाख सात हजार 682 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 30 लाख 50 हजार 030 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 40 हजार 374 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 13 हजार 676 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 12 लाख 16 हजार 570 और 48 से 44 आयु वर्ग के 80 हजार 335 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।