Home बालाघाट जिले के 6 गांव में शत प्रतिशत हुआ कोविड वैक्सीन का टीकाकरण

जिले के 6 गांव में शत प्रतिशत हुआ कोविड वैक्सीन का टीकाकरण

22
0

सुनील खोब्रागढे (विशेष प्रतिनिधि )
बालाघाट- कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए बालाघाट जिले में 18 से अधिक की आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। जिले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार एवं जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। बालाघाट जिले में अब तक 4 लाख 07 हजार से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। जिले के 6 गांव ऐसे हैं जिनमें 18 से अधिक की आयु के शत प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लग चुका है और इन गांव को शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण युक्त गांव का दर्जा हासिल हो गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि बालाघाट जिले के जिन गांव में शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीन का टीकाकरण हुआ है उनमें सबसे अधिक 5 ग्राम सिंगोला, देवलगांव, ककोड़ी, सावरीकला, घंसा, लांजी तहसील के हैं और एक ग्राम वारासिवनी तहसील का एकोड़ी है। कोविड वैक्सीन टीकाकरण में लांजी तहसील में सबसे अच्छा काम हुआ है।
लांजी एसडीएम श्री रविंद्र परमार ने बताया कि राजस्व अनुविभाग लांजी के अंतर्गत आने वाले गांव, जो महाराष्ट्र की सीमा से लगे हैं और जिनमें महाराष्ट्र से लोगों का अधिक आना जाना लगा रहता है उनके टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है । जिसके फल स्वरुप सिंगोला, देवलगांव, ककोड़ी, सावरीकला और घंसा में 18 वर्ष से अधिक आयु के शत प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। इन ग्रामों के केवल वे ही लोग टीका लगाने से छूट गए हैं जो गांव से बाहर जा चुके हैं या गर्भवती माताएं हैं । इन गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए ग्रामीणों की जागरूकता के साथ-साथ सरपंच सचिव एवं शासकीय अमले के अथक प्रयास भी मददगार रहे हैं एसडीएम श्री परमार ने बताया कि उनका प्रयास है कि महाराष्ट्र की सीमा से लगे सभी गांव को शीघ्रता से शत-प्रतिशत टीकाकरण करा लिया जाए जिससे इन ग्रामों में कोरोना की तीसरी लहर का कोई असर न हो सके। श्री परमार ने बताया कि जिन ग्रामों में कोविड वैक्सीनेशन शत प्रतिशत हो गया है उन गांव के प्रधान, सचिव, रोजगार सहायक को सम्मानित किया जा रहा है।