Home देश 200 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का करेंगे शुभारंभ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री...

200 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का करेंगे शुभारंभ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री प्रधान भी होंगे शामिल

61
0

सागर जिले के बीना में आगासौद चक्क के पास बनाए जा रहे अस्थाई कोविड अस्पताल में 200 ऑक्सीजन बेड तैयार कर लिए गए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवनिर्मित 200 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। साथ ही बीपीसीएल द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन बॉटलिंग एंड रिफलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से हैलीकॉप्टर से बीना शनिवार सुबह 11.50 बजे पहुंचेंगे। यहां 200 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे और अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखेंगे। करीब 1 घंटे 40 मिनट बीना में रुकने के बाद दोपहर 1.30 बजे मुख्यमंत्री चौहान बीना से बुधनी के लिए रवाना होंगे।
घोषणा के 50 दिन बाद शुरू होगा अस्पताल
दूसरी लहर के बीच 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री चौहान ने बीना में रिफाइनरी के पास 1000 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की घोषणा की थी। 15 दिनों में अस्पताल तैयार होना था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद कोरोना संक्रमण की दर कम हुई और अस्पतालों में पलंग खाली हो गए। इसी बीच कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बीना में 1000 बेड के स्थान पर वर्तमान में 200 ऑक्सीजन बेड से अस्थाई कोविड अस्पताल की शुरुआत की जा रही है। जरूरत पडऩे पर इसे 1000 बेड की क्षमता तक बढ़ाया जाएगा।