Home छत्तीसगढ़ सैकड़ों छात्रों ने पेड़ों की पूजा कर मनाया स्कूल का 25 वां...

सैकड़ों छात्रों ने पेड़ों की पूजा कर मनाया स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस

105
0

रायपुर / छत्रपति शिवाजी स्कूल के 25 वें स्थापना दिवस पर आज सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपने – अपने घरों के आसपास के पेड़ों की पूजा अर्चना कर रक्षा सूत्र बांधा। स्कूल के स्थापना दिवस को आज ” प्रकृति – मेरी ज़िम्मेदारी ” के नाम से मनाया गया क्योंकि आज विश्व पर्यावरण दिवस भी है । इसके तहत विद्यार्थियों से की गई अपील के फलस्वरूप उन्होंने अपने घर के आसपास के पेड़ों को रंगोली डालकर उसकी आरती कर पूजा अर्चना की । साथ ही उन्होंने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी परिक्रमा कर प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया । कई अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ पेड़ों की पूजा कर संकल्प ।

कोरोना को देखते हुए शिवाजी स्कूल में सीमित टीचरों की उपस्थिति में 25 वें स्थापना दिवस पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ व आरती कर पेड़ की पूजा की गई । स्कूल संचालक मुकेश शाह, प्राचार्य नफीसा रंगवाला व रशीदा फज़ली समेत मौली चटर्जी, मधुलिका मिश्रा,शुभा जैन, लविना शंभवानी, जगदीश मिश्रा, अनिता तिवारी, नीना शर्मा आदि ने भी स्कूल के पुराने दिनों को याद किया ।