Home बालाघाट चने के समर्थन मूल्य पर 5 जून तक खरीदी के लिए मुख्यमंत्री...

चने के समर्थन मूल्य पर 5 जून तक खरीदी के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार — मंत्री श्री कावरे

35
0

मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे ने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चने की फसल के समर्थन मूल्य की तिथि मे वृद्धि करते हुए 5 जून किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए, मध्य प्रदेश के किसान भाइयों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि 15 मई थी चना खरिदी की अंतिम तिथि ,कोरोना क़र्फ्यू एवं महामारी के संक्रमण के कारण बहुत सारे किसान भाई अपनी फसल का विक्रय 15 मई के पूर्व नहीं कर पाए थे चाहे खराब मौसम हो या खरीदी के एसएमएस ना आए हो ऐसे उपरोक्त कारण से फसल विक्रय से वंचित रह गए किसानों ने माननीय मंत्री श्री कावरे से मांग की थी कि समर्थन मूल्य में खरीदी की तिथि आगे बढ़ाई जाए जिस पर मंत्री श्री कावरे ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को पूरी परिस्थितियों से अवगत कराया, जिला स्तर पर भी तिथि बढ़ाए जाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। आज कोर ग्रुप की बैठक में मुख्यमंत्री जी ने तिथि 5 जून तक बढ़ाए जाने की घोषणा की जिससे किसान भाइयों में हर्ष की लहर व्याप्त है माननीय मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी भी किसान का चना समर्थन मूल्य से नीचे नहीं बिकने देंगे। उन्होंने संबंधित विभागों को बढ़ाई गई तिथि अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाय।