Home बालाघाट 19 से 31 मई तक के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण का कार्यक्रम...

19 से 31 मई तक के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण का कार्यक्रम निर्धारित 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 18 केन्द्रों पर लगेगा टीका

22
0


कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में व्यापक स्तर पर कोविड वेक्सीन का टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाने के साथ ही 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले में 19 से 31 मई तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के काविड वेक्सीन टीकाकरण के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि 19 मई को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 200-200 लोगों को टाउन हाल बैहर, विश्राम गृह गढ़ी, सामुदायिक भवन कटंगी, सामुदायिक भवन तिरोड़ी, कन्या महाविद्यालय खैरलांजी, पंचायत भवन आरंभा, प्राथमिक स्कूल हीरापुर, पंचायत भवन सालेटेका, कन्या माध्यमिक शाला लांजी के दो केन्द्रों में, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानेगांव, पी जी कालेज बालाघाट के एक केन्द्र में, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला मंडी भवन परसवाड़ा, पंचायत भवन उकवा में कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जायेगा। इसके अलावा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 100 लोगों को उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा में, 190 लोगों को पीजी कालेज बालाघाट के एक केन्द्र में एवं 300 लोगों को कृषि मंडी वारासिवनी में 19 मई को टीका लगाया जायेगा। इस प्रकार 19 मई को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 3390 लोगों को टीका लगाया जायेगा।
इसी प्रकार 20, 22, 24, 26 एवं 27 मई को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 100-100 लोगों को टाउन हाल बैहर, विश्राम गृह गढ़ी, सामुदायिक भवन कटंगी, सामुदायिक भवन तिरोड़ी, कन्या महाविद्यालय खैरलांजी, पंचायत भवन आरंभा, प्राथमिक स्कूल हीरापुर, पंचायत भवन सालेटेका, कन्या माध्यमिक शाला लांजी के दो केन्द्रों में, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानेगांव, उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला मंडी भवन परसवाड़ा, पंचायत भवन उकवा, कृषि मंडी वारासिवनी में तथा 150-150 लोगों को पी जी कालेज बालाघाट के एक केन्द्र में व 90-90 लोगों को पीजी कालेज बालाघाट के दूसरे केन्द्र में कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जायेगा। इस प्रकार 20, 22, 24, 26 व 27 मई को इन 17 केन्द्रों पर 8700 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा।
29 एवं 31 मई को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 100-100 लोगों को टाउन हाल बैहर, विश्राम गृह गढ़ी, सामुदायिक भवन कटंगी, सामुदायिक भवन तिरोड़ी, कन्या महाविद्यालय खैरलांजी, पंचायत भवन आरंभा, प्राथमिक स्कूल हीरापुर, पंचायत भवन सालेटेका, कन्या माध्यमिक शाला लांजी के दो केन्द्रों में, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानेगांव, उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला मंडी भवन परसवाड़ा, पंचायत भवन उकवा, कृषि मंडी वारासिवनी में, 50-150 लोगों को पी जी कालेज बालाघाट के एक केन्द्र में व 90-90 लोगों को पीजी कालेज बालाघाट के दूसरे केन्द्र में तथा 110 लोगों को सामुदायिक भवन भरवेली में कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जायेगा। इस प्रकार 29 व 31 मई को इन 18 केन्द्रों पर 3700 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा।
जिले के इन 18 केन्द्रों पर 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 एवं 31 मई को कुल 15 हजार 790 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जायेगा। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए वेवसाईट www.cowin.gov.in पर अपना पंजीयन कराने कहा गया है।