Home बालाघाट केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट की विद्यालय पत्रिका का विमोचन

केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट की विद्यालय पत्रिका का विमोचन

12
0

केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट की विद्यालय पत्रिका का विमोचन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर, बालाघाट श्री दीपक आर्य जी के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया । उन्होंने अपने सन्देश में कहा कि यह पत्रिका एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय के अवधारणा पर बनाई गई है, जिसमें कि भारत देश के उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड के बहुरंगी पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है । यह पत्रिका तीन भाषा सूत्र पर आधारित है जिसमें हिन्दी, संस्कृत एवं अंग्रेजी में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी कविता लेख संस्मरण इत्यादि का समावेशन है ।
वास्तव में यह पत्रिका पूरे वर्ष भर में स्कूल की उपलब्धियों के साथ-साथ शिक्षकों एवं छात्रों की रचनात्मकता को व्यक्त करती है । प्राचार्य श्री पी.के. जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत को इस पत्रिका में डिजिटल लिंक यूट्यूब के माध्यम से दर्शाया गया है यह अपने आप में अनूठा पहल है । अंत में कलेक्टर महोदय द्वारा प्राचार्य, संपादक मंडल, ग्राफ़िक्स टीम, समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को कोविड–19 महामारी के बावजूद भी उर्जावान रहकर उनकी पहल एवं कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनायें प्रेषित की गई ।
संलग्न फोटो क्रमांक-018