Home छत्तीसगढ़ स्वर्गीय संतोष जी माहेश्वरी को वर्चुअल बैठक के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित

स्वर्गीय संतोष जी माहेश्वरी को वर्चुअल बैठक के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित

21
0

रायपुर । बुधवार को राजनांदगांव निवासी स्वर्गीय श्री संतोष जी माहेश्वरी को वर्चुअल बैठक के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर परमपिता परमेश्वर से पवित्र आत्मा को चरणों मे स्थान देने एवं परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे,ऐसी प्रार्थना की गई,उक्त जानकारी देते हुए राजकुमार राठी ने बताया कि आज वर्चुअल बैठक के माध्यम से बैठक कर 2 मिनट का मौन रखकर पवित्र आत्मा को चरणों मे स्थान देने की प्रार्थना की गई। बैठक के प्रारंभ में सुशील माहेश्वरी ने बताया कि उनके पिता श्री ने हमेशा अच्छी शिक्षा दी और अच्छे संस्कार दिए यही हमारे लिए उनकी सबसे बड़ी विरासत है बैठक में सर्वश्री अशोक पंपालिया, श्याम सुंदर राठी, श्रीमती इंदिरा लाहोटी, श्रीमती उमा डागा, श्रीमती चंदा राठी समाजसेवी अजय राठी, पवन केला, कुबेर राठी, कांता राठी, सरला राठी, लक्ष्मीचंद बाहेती, सुशीला झंवर,मनोज पंपालिया,गीता पंपालिया, रश्मि बाहेती, संदीप राठी, प्रिया राठी, रवि राठी, गौरव राठी, नीतू राठी, सौरभ, पिंकी माहेश्वरी, हितेंद्र केला, अंजू राठी, गौरव राठी, प्रखर डागा ने स्वर्गीय संतोष माहेश्वरी जी को याद करते हुए उनके साथ बिताए हुए पलों को सभी के साथ साझा करते हुए कहा कि स्वर्गीय संतोष जी बहुत ही सरल एवं हसमुख स्वभाव के धनी थे एवं हमेशा सभी की मदद के लिए हर वक्त खड़े रहते थे। उनकी रुचि विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह करवाने में रहती थी जो कि आज माहेश्वरी समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।