Home मनोरंजन शादीशुदा मर्द पर पूछा गया सवाल, Rekha ने तपाक से दिया ऐसा...

शादीशुदा मर्द पर पूछा गया सवाल, Rekha ने तपाक से दिया ऐसा जवाब; उड़ गए होश

140
0

नई दिल्ली: इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में आने वाले एपिसोड में धमाका होने वाला है. खुद ‘मलिका-ए-इश्क’ यानी रेखा (Rekha) इस शो में चार-चांद लगाने के लिए आ रही हैं. शो के कई प्रोमो रिलीज हो चुके हैं लेकिन हाल के प्रोमों में रेखा का एक ऐसा रिएक्शन देखने को मिला कि आप भी हैरान रह जाएंगे.

शादीशुदा मर्दों पर दिया बयान

शो के प्रोमो में होस्ट जय भानुशाली (Jay Bhanushali), नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रेखा (Rekha) का नाम लेकर पूछते हैं, कभी आपने देखा है कि कोई औरत इतनी पागल हो रही है… वो भी शादीशुदा आदमी के लिए. इस पर रेखा को कहते दिखाया जाता है, मुझसे पूछिए. जवाब के बाद जय हैरान होते हैं तो रेखा बात पलट देती हैं और बोलती हैं, मैंने कुछ नहीं कहा. रेखा के जवाब पर सभी हैरान रह जाते हैं.