Home देश होली पर रंग से नहीं, कोरोना से बचना है:मध्यप्रदेश और गुजरात ने...

होली पर रंग से नहीं, कोरोना से बचना है:मध्यप्रदेश और गुजरात ने त्योहार के लिए गाइडलाइंस जारी कीं, भीड़ में होली खेलने और जुलूस निकालने पर रोक

18
0

29 मार्च को रंगों का त्योहार होली इस बार कोरोना की वजह से बेरंग रह सकता है। संक्रमण फैलने की रफ्तार कम न होने से मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार ने त्योहार के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके तहत भीड़ में होली खेलने पर रोक रहेगी। मध्यप्रदेश सरकार ने हर रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। होलिका दहन रविवार को ही होने की वजह से वैसे भी लॉकडाउन लगा रहेगा।

मध्यप्रदेश के 11 जिलों में गेर-जुलूस नहीं निकलेगा
CM शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। इंदौर-भोपाल समेत 11 जिलों में रोज 20 से ज्यादा केस आ रहे हैं। इसलिए यहां होली पर गेर-जुलूस निकालने पर रोक रहेगी। ज्यादा संख्या में लोग इकट्‌ठा नहीं हो पाएंगे।

शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी लोगों की संख्या सीमित रहेगी। हालांकि यह संख्या कितनी हो सकती है, इस पर अभी सरकार ने अपना रुख साफ नहीं किया है। इन जिलों में जनसुनवाई भी स्थगित की जा सकती है। यह फैसला कलेक्टर पर छोड़ा गया है। अशोकनगर में लगने वाले करीला माता मेले को भी रद्द कर दिया गया है।

रोजाना 20 से ज्यादा मरीजों वाले जिलों में इंदौर, भोपाल के अलावा जबलपुर, ग्वालियर, खरगोन, उज्जैन, सागर, बैतूल, रतलाम, छिंदवाड़ा और खंडवा शामिल हैं। 20 से कम केस वाले जिलों में पाबंदियों को लेकर फैसला डिस्ट्रिक्ट लेवल पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी पर छोड़ा गया है। राजस्थान, गुजरात और यूपी से सटी सीमा पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं।

गुजरात के डिप्टी CM बोले- होली खेलने से बचें लोग
गुजरात सरकार ने होली मनाने की इजाजत दी है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। इस बार सीमित संख्या में होलिका दहन की मंजूरी दी गई है। धुलेड़ी के दिन एक-दूसरे को रंग लगाने और भीड़ में होली खेलने पर प्रतिबंध रहेगा।

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि कम संख्या में लोग होली जला सकेंगे, पर पब्लिक प्लेस पर रंग खेलने की इजाजत नहीं है। मुख्यमंत्री के साथ हुई कोर कमेटी की बैठक में ये फैसले लिए गए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोग होली न खेलें। होलिका दहन में भी नियमों का पालन करना जरूरी है। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।