Home देश ‘भारत माता की जय, जय श्री राम…’ नारे लगाकर बीजेपी में शामिल...

‘भारत माता की जय, जय श्री राम…’ नारे लगाकर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी

22
0

कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट सांसद शिशिर अधिकारी कई सप्ताह तक चली अटकलों को विराम देते हुए रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। अमित शाह की रैली में शिशिर अधिकारी ने ‘भारत माता की जय और जय श्री राम’ के नारे लगाए और बीजेपी को हो गए। इससे पहले उनके दो बेटे शुभेंदु और सौमेंदु भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

इस मौके पर शिशिर ने कहा कि उन्होंने तृणमूल में जगह बनाने के लिए कठिन परिश्रम किया लेकिन उन्हें और उनके बेटों के साथ जैसा व्यवहार किया गया उससे उन्हें पार्टी बदलने पर मजबूर होना पड़ा।

‘मोदी और शाह के साथ काम करेंगे’
शिशिर अधिकारी ने कहा, ‘(तृणमूल से) जिस प्रकार हमारे परिवार को निकाला गया वह हमेशा इतिहास में दर्ज रहेगा। हम बंगाल में राजनीतिक हमलों और अत्याचार के खिलाफ खड़े होंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ काम करेंगे।’

शिशिर ने कहा, ‘वह मिदनापुर के सम्मान को बचाने के लिए ममता बनर्जी की पार्टी को कड़ी टक्कर देंगे। उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि सत्ताधारी दल के नेताओं ने उनके पास अन्य कोई विकल्प नहीं छोड़ा था।’

‘जो मैं कर सकता हूं, मैं करूंगा’
यह बयान देने से पहले भी शिशिर अधिकारी तृणमूल पर अपना अपमान करने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने (तृणमूल नेताओं) मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया। उन्हें जो करना है वह करें और जो मैं कर सकता हूं, मैं करूंगा।’

दूसरे बेटे दिब्येंदु भी होंगे बीजेपी में शामिल!
अधिकारी परिवार का बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में खासा राजनीतिक दबदबा है। शिशिर अधिकारी ने दावा किया कि शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। वहीं भाजपा के सूत्रों ने बताया कि शिशिर के एक और बेटे दिब्येंदु भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। दिब्येंदु अधिकारी तामलुक से तृणमूल के सांसद हैं।