Home देश नए CM के चुनाव के लिए भाजपा विधानमंडल दल की बैठक शुरू,...

नए CM के चुनाव के लिए भाजपा विधानमंडल दल की बैठक शुरू, कयास जारी

20
0

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज यानी बुधवार को उत्तराखंड के नए सीएम के चेहरे का ऐलान हो सकता है. जिसको लेकर उत्तराखंड में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक शुरु हो चुकी है. पार्टी के देहरादून स्थित मुख्यालय में हो रही इस बैठक में बीजेपी के विधायक, सांसद हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में विधायक दल के नेता के चेहरे पर चर्चा जारी है. केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. और सांसद-विधायकों की राय ले रहे हैं. जिसे कंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट, मंत्री सतपाल महाराज और राज्य मंत्री धन सिंह रावत के नाम पर चर्चा हो रही है. विधायकों से इस संदर्भ में केंद्रीय पर्यवेक्षक राय ले रहे हैं. जिसे

केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा.

मुंह खोलने को तैयार नहीं बैठक में पहुंचे नेता
विधानमंडल दल की बैठक में पहुंचे अधिकतर विधायक अपनी पसंद के बारे में बताने को तैयार नहीं. सभी नेता और विधायक केंद्रीय नेतृत्व के अंतिम निर्णय की बात कर रहे हैं. मंत्री यशपाल आर्य से जब न्यूज18 संवाददाता ने उनकी राय पूछी तो उन्होंने दो टूक कहा उन्हें कुछ नहीं पता. केंद्रीय नेतृत्व जो करेगा वो फैसला सबको मंजूर होगा.

बैठक में सबसे पहले पहुंचे ये नेता

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मंत्री सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, रेखा आर्या, निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा, विधायक बिशन सिंह चुफाल, पूरन फर्तयाल, महेंद्र भट्ट, पुष्कर धामी, यतीश्वरानंद, नवीन दुम्का सांसद तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट सबसे पहले बीजेपी ऑफिस पहुंचने वाले नेताओं में रहे.

अंदर बैठक बाहर जुटे समर्थक

बीजेपी कार्यालय में भीतर सांसद, विधायक बैठक कर रहे हैं और बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा है. सभी समर्थकों को इंतजार है कि उनका अपना नेता प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनेगा