Home छत्तीसगढ़ रायपुर : नशीली गोलियों के साथ दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा,...

रायपुर : नशीली गोलियों के साथ दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा…

15
0

रायपुर। राजधानी रायपुर में एकबार फिर नशीली गोलियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां जब्त की है। मौदहापारा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रजबंधा मैदान के पास दो लोग नशीली टेबलेट बेच रहे हैं।

सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को थाने लाकर बैग की तलाशी ली तो उसमें 2270 नग प्रतिबंधिथ अल्फराजोलम टेबलेट मिली। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नामराजू धीवर और प्रदीप सिन्हा निवासी संतोषी नगर, टिकरापारा बताया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि ये नशीली गोलियां महासमुंद के एक युवक से खरीदी है। जिसकी तलाश अब पुलिस टीम कर रही है। गौरतलब है कि पिछले हफ़्ते मौदहापारा थाना पुलिस ने नशीली व प्रतिबंधित दवाइयों के क्रय-विक्रय करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर रक्सेल गैंग की एक युवती को भी गिरफ़्तार कर जेल भेजा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुछताछ कर रही है।