Home छत्तीसगढ़ रायपुर : डिस्टलरी बॉटलिंग प्लांट कारोबारी के घर पर IT की रेड,...

रायपुर : डिस्टलरी बॉटलिंग प्लांट कारोबारी के घर पर IT की रेड, गोदाम और ऑफिस में भी दी दबिश…

26
0

रायपुर। डिस्टलरी बॉटलिंग प्लांट कारोबारी नवनीत गुप्ता के घर पर आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी है। शंकर नगर स्थित टीवी टावर के सामने घर पर छापा माकर दस्तावेजों की जांच कर रही है।

इनकम टैक्स के अफसर घर के आलवा कारोबारी के कुम्हारी स्थित गोदाम और ऑफिस में भी दबिश दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आयकर चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद दिल्ली, नागपुर, रायपुर की संयुक्त टीम ने छापामार कर कार्रवाई शुरू की है।

अभी तक आयकर के अफसरों ने अभी मीडिया को ज्यादा जानकारी नहीं दी है। सुबह करीब साढ़े 6 बजे टीम ने दबिश दी है। फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है। संभावना जताई जा रही है कि कोरोड़ों के हेरा-फेरी का खुलासा हो सकता है।