Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : बिलासपुर ज्वेलरी शॉप गोलीकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 कट्टा...

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर ज्वेलरी शॉप गोलीकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 कट्टा के साथ 5 कारतूस और 2 बाइक जब्त…

25
0

छत्तीसगढ़। बिलासपुर के सतीश्री ज्वेलरी शॉप में गोलीकांड का खुलासा हो गया है। मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों में दो बिलासपुर और 3 झारखंड के निवासी हैं। आरोपियों से 2 कट्टा, 5 कारतूस और 2 बाइक जब्त की गई है। 

पूछताछ में आरोपियों ने 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 से ज्यादा टीमें मामले की जांच कर रही थी। एसपी ने फरार आरोपियों पर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की थी। 

गौरतलब है 25 जनवरी की शाम सतीश्री ज्वेलर्स की दुकान में शाम होते ही हथियार बंद नकाबपोश दाखिल हो गए। हाथापाई के दौरान संचालक को गोली लगने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।