Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें भोपाल : प्राणों से प्यारा तिरंगे का अपमान कोई नहीं करेगा बर्दाश्त,...

भोपाल : प्राणों से प्यारा तिरंगे का अपमान कोई नहीं करेगा बर्दाश्त, दिल्ली हिंसा पर मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया बयान…

62
0

भोपाल। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी में हुई हिंसा को लेकर हर कोई आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इसे लेकर बयान दिया है।

किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा अपना भरोसा और विश्वास है कि हमारा देश कभी भी हिंसा बर्दाश्त नहीं करता। प्राणों से प्यारा तिरंगे का अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। आरोपियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

इस दौरान सीएम शिवराज ने सवर्ण आयोग के गठन के एलान को लेकर बयान दिया। सीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार समाज के सभी वर्गों की सरकार है। अनुसूचित जाति और जनजाति का आयोग है, पिछड़ा वर्ग आयोग है। सामान्य वर्ग के कमजोर परिवारों के लिए सामान्य सवर्ण आयोग बनाने का फैसला किया है। इसके जरिए आर्थिक रूप कमजोर परिवारों सामान्य वर्ग के भाई बहनों की समस्या का समाधान होगा। सीएम ने आगे कहा कि 10 फीसदी आरक्षण मिल रहे हैं, और भी कई कदम उठाने की जरूरत है।