Home छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली रवाना, कहा- राहुल गांधी...

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली रवाना, कहा- राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए…

20
0

रायपुरः प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुए। बताया जा रहा है कि दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद स्वीकार कर लेना चाहिए, वे एक मात्र उम्मीदवार हैं।

बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई, जिसमें तीन प्रस्ताव पर कार्यसमिति ने अपनी मुहर लगा दी है। बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता में बताया कि संगठन चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति ने मई के आखिरी तक कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव करने का प्रस्ताव रखा था।

वहीं, कांग्रेस संगठन महासचिव केसीवेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति ने किसानों के साथ मजबूती से खड़े रहने का निर्णय किया। इसे लेकर हमने प्रस्ताव पास किया है। कार्यसमिति ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए ऊपर से नीचे के स्तर तक की कार्ययोजना तैयार की है।