Home छत्तीसगढ़ धमतरी : कबड्डी खेल रहे खिलाड़ी की मौत.. गांव में छाया मातम…

धमतरी : कबड्डी खेल रहे खिलाड़ी की मौत.. गांव में छाया मातम…

30
0

धमतरी। जिले के कुरुद के गोजी गांव में उस वक्त मातम छा गया जब कबड्डी खेल के दौरान एक खिलाड़ी की सांस थम गई। डाॅक्टर ने जांच के बाद खिलाड़ी की मौत की पुष्टि से हड़ंकप मच गया।

प्रारंभिक जांच में दिल का दौरा पड़ने से खिलाड़ी की मौत की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मृतक खिलाड़ी की बारी आई तो वह सांस थाम कर विपक्षी पाले में दांव खेलने गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने मृतक को घेर लिया।

मृतक दांव हारने के साथ-साथ जिदंगी की जंग भी हार गया। मामले की सूचना के बाद पहुंची कुरुद पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।