Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के पाटेकोहरा चेकपोस्ट...

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के पाटेकोहरा चेकपोस्ट के पास दो मोटर साइकिल में इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई कि मौके पर ही दो लोगों की मौत…

59
0

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के पाटेकोहरा चेकपोस्ट के पास दो मोटर साइकिल में इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दोनों बाइक में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस चौकी प्रभारी आरएस सेंगर ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, लेकिन एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के गांवों से जानकारी ले रहे हैं। घटना मंगलवार शाम की है। जब नेशनल हाइवे में पाटेकोहरा के पास संगवारी होटल के सामने दो मोटर साइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।

पुलिस ने बताया कि विपरित दिशा से आ रही बाइक सीजी-08 डब्ल्यू-3545 में दो लोग सवार थे, वहीं चिचोला की ओर से आ रही बाइक सीजी-07 बीएफ-2628 में तीन लोग सवार थे। दोनों ही बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक कंट्रोल नहीं कर पाए और दोनों बाइक आपस में टकरा गई। इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें से एक मृतक का नाम देवीसिंह बताया गया है। वहीं दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने उनके पास से एक पासबुक बरामद किया है, जिसमें खोभा गांव का नाम है।

इधर हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को डायल 112 की मदद से छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सभी की हालत पहले से ठीक बताई जा रही है। घटना पर मर्ग कायम किया गया है।