Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मध्यप्रदेश : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बोले- वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया...

मध्यप्रदेश : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बोले- वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया बेहद चुनौतीपूर्ण, हमारी तैयारियां पूरी…

29
0

भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर पहले से तैयारी पूरी कर ली थी। इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि वैक्सीन को लगाने की प्रक्रिया बेहद चुनौतीपूर्ण है। फिलहाल हमारी तैयारी पूरी है।

मुख्यमंत्री शिवराज की तारीफ करते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सीएम शिवराज शुरूआत से ही पूरी ताकत से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे। वहीं अब टीकाकरण अभियान को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है।

16 जनवरी से वैक्सिनेशन प्रोग्राम पर सीएम आज कलेक्टर और कमिश्नर्स से चर्चा करेंगे। मंत्री ने कहा कि सीएम तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे। मंत्री सारंग ने कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के बयान को बेतुका और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।