Home छत्तीसगढ़ रायपुर में पार्षद की गुंडागर्दी, साथियों के साथ युवक को पीटा, बीच...

रायपुर में पार्षद की गुंडागर्दी, साथियों के साथ युवक को पीटा, बीच बचाव करने आई मां को भी नहीं बख्शा, देखें वीडियो…

25
0

रायपुर। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में पार्षद और साथियों का एक युवक से  मारपीट का वीडियो  सामने आया है।

वायरल वीडियो में पार्षद कामरान अंसारी (सफेद कुर्ते ) में अपने साथियों के साथ युवक से बुरी तरह से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। बीच-बचाव करने आई युवक की मां को भी गुंडों ने नहीं बख्शा, इस घटना में युवक की मां को भी गंभीर चोटें आईं हैं।

स्थानीय युवक का साफ सफाई को लेकर  पार्षद से विवाद हुआ था।  वहीं पार्षद ने युवक पर  गाली- गलौच करने का आरोप लगाया है। रायपुर के  लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में हुई इस मारपीट का मामला पुलिस थाने पहुंच गया है।