Home छत्तीसगढ़ 22 मार्च को इंडिगो ने रद्द कर दी हैं 6 फ्लाइट्स, कोरोना...

22 मार्च को इंडिगो ने रद्द कर दी हैं 6 फ्लाइट्स, कोरोना को लेकर सतर्कता…

24
0

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इंडिगो ने अपनी उड़ानें 22 मार्च रविवार को रद्द कर दिया है। इनमें दिल्ली की दो, हैदराबाद की एक कोलकाता की दो फ्लाइट रद्द की गई हैं।  वहीं इंदौर की एक उड़ान को भी रद्द किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने केे लिए देशवासियों से आह्वान किया है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम ने लोगों से 24 घंटे अपने घर पर रहने की अपील की है। 

दरअसल कोरोना वायरस को फैलने के लिए इंसानी शरीर की जरूरत होती है। अगर लोग बाहर नहीं निकलकर अपने घर पर ही सुरक्षा और सावधानी बरतेंगे तो कोरोना के फैलने पर रोक लगाई जा सकती है।

चाइना के कई सुनसान शहरों का वीडियो आपने सोशल मीडिया में देखा होगा। चीन के लोगों ने भी समझदारी दिखाते  हुए ठीक ऐसा ही किया था।