Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन का बड़ा बयान, कहा- MP में...

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन का बड़ा बयान, कहा- MP में यह होगा CM का चेहरा….

70
0

मध्यप्रदेश विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले ही बीजेपी ने सत्ता वापसी का दावा किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है।

अनिल जैन ने आगे कहा कि अब मध्यप्रदेश में सीएम का चेहरा कौन होगा इस पर चर्चा बात होगी। पार्टी जल्द ही निर्णय लेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रेसवार्ता को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। अनिल जैन ने कहा कि 12 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेसवार्ता बुलाई है वो बड़ी घोषणा करेंगे। फिलहाल हम सरकार बना रहे हैं।

दोनें दलों के दावों के बीच देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि बीजेपी मध्यप्रदेश विधानसभा में बहुमत परीक्षण में कांग्रेस का पछाड़ पाएगी या नहीं। कोर्ट के फैसले के अनुसार शाम 5 बजे विधानसभा में बहुमत परीक्षण होगा।