Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के बेंगलुरु में धरने देने...

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के बेंगलुरु में धरने देने को लेकर कहा – मिस्टर बंठाधार एक और…

29
0

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह आज बेंगलुरु में कांग्रेस विधायकों से मिलने के लिए पहुंचे हुए हैं। यहां बीजेपी के खिलाफ दिग्विजय सिंह धरना प्रदर्शन करने वाले है। इधर दिग्विजय के इस एक्शन पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि अब आगे क्या होगा यह तो खुदा जाने, कांग्रेस ने माचिस को भेजा है आग बुझाने। मिस्टर मिस्टर बंठाधार एक और पॉलिटिकल ड्रामा करने गए हैं। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी ड्रामा कर चुके हैं। नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के गुरुग्राम जाने को लेकर भी हमला बोला है। कहा कि जब दिग्विजय सिंह गुरुग्राम भी गए थे तब भी कांग्रेस के विधायको ने कहा था कि हमें किसी ने बंधक नहीं बनाया है।

वहीं बेंगलुरु के विधायक भी किसी भी कांग्रेस नेता से नहीं मिलना चाहते हैं। वो किसी के दवाब में नहीं है। मिस्टर बंठाधार कांग्रेस को खत्म करके ही मानेंगे। वहीं बीजेपी के सत्ता में वापसी करने का दावा किया। कहा कि कांग्रेस सरकार बहुतमत खो है।