Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कोरोना वायरस का असर : मंत्री, विधायक और अफसर मास्क पहनकर पहुंचे...

कोरोना वायरस का असर : मंत्री, विधायक और अफसर मास्क पहनकर पहुंचे विधानसभा…

26
0

भोपाल। मध्य प्रदेश का विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है। विधानसभा में कोरोना वायरस का असर मंत्रियों और विधायकों में दिख रहा है। मंत्री और विधायकों के अलावा अधिकार भी मास्क पहनकर विधानसभा पहुंचे। वहीं जगह-जगह सेनेटाइजर भी रखे हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष भी मास्क लेकर पहुंचे। 

आज हो सकता है फ्लोर टेस्ट

मध्य प्रदेश में पिछजे 10 दिनों से मचे सियासी घमासान के बीच आज कमलनाथ सरकार की अग्निपरिक्षा हो सकती है। बीजेपी ​जहां मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कर ऐसी स्थिति में फ्लोर टेस्ट नहीं कराए जाने की मांग की है। सीएम ने कहा है कि ऐसी स्थिति में फ़्लोर टेस्ट करना अलोकतांत्रिक होगा। वहीं विधानसभा की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट शामिल नहीं है।