Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कुछ ही देर में,...

छत्तीसगढ़ के राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कुछ ही देर में, इन नामों पर लग सकती है मुहर…

43
0

छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सीटों के उम्मीदवार 13 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कुछ ही देर में किया जाएगा। लेकिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने से पहले कयासों का बाजार गरम है। लोगों में इस बात की चर्चा है कि पार्टी केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम के नाम पर मुहर लगा सकती है। वहीं, चर्चा इस बात की जोरों से हैं कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतिलाल वोरा को इस बार कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाएगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभ सीट से सासंद मोतीलाल वोरा और भाजपा से रणविजय सिंह जूदेव का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन दो सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे। ज्ञात हो कि 17 राज्यों की 55 सीटों पर सांसदों के रिटायर होने पर चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं।