Home छत्तीसगढ़ रायपुर : स्वाइन फ्लू से हुई थी युवती की मौत, संक्रमण की...

रायपुर : स्वाइन फ्लू से हुई थी युवती की मौत, संक्रमण की आशंका से भयभीत है इलाके के लोग…

24
0

राजधानी में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक युवती की मौत का मामला सामने आया है। पीड़िता की तेरहवीं पर इस मामले का खुलासा हुआ है।

खमतराई के भनपुरी इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय युवती एक निजी अस्पताल में भर्ती थी, जहां स्वाइन फ्लू टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा था। सरकारी डॉक्टर भी इस पीड़िता का अपनी निगरानी में इलाज कर रहे थे, लेकिन 28 फरवरी को उसने दम तोड़ दिया।

मृतका वैशाली राजेश भाई पटेल को सर्दी खांसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल देरी से लाने की वजह से उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। देर से खुलासा होने से स्थानीय लोग संक्रमण की आशंका से भयभीत हैं।