Home समाचार सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम, आपके दो से ज्यादा बच्चे...

सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम, आपके दो से ज्यादा बच्चे हैं तो….नहीं मिलेगा ये लाभ…

57
0

जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर योगी सरकार Two children Policy के लिए काफी गंभीर दिख रही है। जल्द ही इसे लेकर राज्य सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है। इस दिशा में योगी सरकार गंभीरता से काम कर रही है। माना जा रहा है कि इस नए जनसंख्या नियंत्रण नीति के तहत, उत्तर प्रदेश में जिनके दो से ज्यादा बच्चे होंगे, वो राज्य सरकार की किसी भी कल्याण योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे और न ही पंचायत चुनाव लड़ सकेंगे।

जल्द यूपी में लागू होगी नई जनसंख्या नियंत्रण नीति

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि नई जनसंख्या नीति पर सरकार लगभग काम कर चुकी है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग राज्यों की जनसंख्या नीति को पढ़ा गया है और इसमें से सबसे अच्छी नीति को यूपी में लागू किया जाएगा, जो भारत का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य है। सिंह ने बताया कि विशेषज्ञों का एक समूह नई नीति के डाफ्ट की समीक्षा कर रहा है। बता दें कि आखिरी बार यूपी की जनसंख्या नीति की समीक्षा साल 2000 में हुई थी।

उत्तर भारत के राज्य में अब भी बढ़ती आबादी की समस्या

इसपर परिवार कल्याण महानिदेशक डॉक्टर बद्री विशाल ने कहा कि भारत के दक्षिण राज्य अपनी जनसंख्या को नियंत्रण करने में कामयाब रहे हैं, जबकि उत्तर भारत के राज्य अब भी बढ़ती आबादी की समस्या से जूझ रहे हैं। बता दें कि डॉक्टर बद्री विशाल विशेषज्ञों के समूह का हिस्सा है। जिन्होंने बताया कि राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे कई राज्य हैं, जो कि जनसंख्या के मुकाबले उत्तर प्रदेश से छोटे हैं, उन्होंने भी ज्यादा बच्चे होने पर योजनाओं के लाभ को बंद करने का काम किया है। इन दोनों ही राज्यों में जिनके भी दो से ज्यादा बच्चे हैं, वो पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। हम इस नियम को अपनाने का प्रस्ताव रख रहे हैं।

दो से अधिक बच्चे हुए तो नहीं,….

सूत्रों के मुताबिक, नई नीति के तहत विचार किया जा रहा है कि जिनके दो से अधिक बच्चे होंगे, उन्हें किसी भी तरह की सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं होगा। इसपर एक अधिकारी का कहना है कि हालांकि यह एक कठिन निर्णय होगा। कुछ राज्य हैं, जो उन सरकारी कर्मचारियों को स्कूल शुल्क भत्ता नहीं देते हैं, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं।

यूपी की कुल आबादी 20 करोड़

गौरतलब है कि साल 2011 की जनगणना के अनुसार, यूपी भारत का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला प्रदेश है। जिसकी कुल आबादी 20 करोड़ है, जो भारत की कुल आबादी का 16 फीसदी है।