Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से की बात, इधर बीजेपी के एक...

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से की बात, इधर बीजेपी के एक विधायक ने कहा- कांग्रेस कर रही…

56
0

मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच प्रदेश के मंत्री तरुण भनोत और मंत्री जीतू पटवारी ने 4 विधायकों को लेकर भोपाल पहुंचे हैं। दोनों मंत्री दो चार्टर्ड विमान से राजधानी भोपाल पहुंचने पर यहां मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। यहां विधायकों के साथ मुख्यमंत्री कलनाथ चर्चा कर रहे।

इस बीच सूत्रों से खबर मिल रही है कि दिग्विजय सिंह ने विधायकों की नाराजगी को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की है। फिलहाल बातचीत को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। नाराज विधायकों से मुख्यमंत्री की चर्चा पूरी होने के बाद ही पूरा पता चल पाएगा।

सियासी संग्राम के बीच बीजेपी विधायक शरद कोल का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। विधायक ने सीएम कमलनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि मुझे लगता है कि सरकार मजबूत हाथों में है। तख्तापलट जैसा कुछ नहीं होगा और सरकार अच्छा काम कर रही है।