Home छत्तीसगढ़ वेंटिलेटर पर है छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, विधानसभा बजट सत्र में पूर्व सीएम...

वेंटिलेटर पर है छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, विधानसभा बजट सत्र में पूर्व सीएम का आरोप…

28
0

विधानसभा में वर्ष 2020-21 के बजट पर आज विधानसभा में सामान्य चर्चा हुई। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा सरकार अपनी पीठ स्वयं थपथपा रही है। कृषि और औद्योगिकी सेक्टर में गिरावट आ रही है। रमन सिंह ने कहा प्रति व्यक्ति आय की ग्रोथ में कमी आई है। इसका मतलब सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सरकार क़र्ज़ में दबी है। सरकार अच्छा काम करती तो यह स्थिति नहीं होती।

रमन सिंह ने कहा कि आंकड़े के अनुरूप विकास नहीं दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार पर्याप्त राशि राज्य को दे रही है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर में है। रमन सिंह ने कहा, सरकार घोषणापत्र में किए वादों पर कोई काम नहीं किया है।

रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने पर भी बधाई दी है। रमन सिंह ने कहा बोधघाट परियोजना काल्पनिक है। cwc और पर्यावरण से क्लीरन्स मिलने में सालों लग जाएगा। सरकार ज़मीनी स्तर पर काम करें। रमन सिंह ने ने कहा सरकार को अपनी फ़्लैग्शिप योजना को पूरा करने में सालों लगेंगे। रेल लाइन का पूरा प्रोजेक्ट रुका है।