Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन में NSUI कार्यकर्ताओं ने लांघी मर्यादा, पुलिसकर्मियों...

पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन में NSUI कार्यकर्ताओं ने लांघी मर्यादा, पुलिसकर्मियों से की हाथापाई…

44
0

प्रदेश में आयकर विभाग के छापे को लेकर देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं ने मर्यादा की सीमाएं लांघ दी। पुतला दहन से रोक रहे दो पुलिस कर्मियों के साथ NSUI के प्रदेश सचिव राकेश पांडेय ने झूमाझटकी और हाथापाई तक कर दी।

इतना ही नहीं एक आरक्षक को तो NSUI के प्रदेश सचिव राकेशष पांडेय ने धक्का देकर गिरा दिया। सोशल मीडिया में जब तस्वीरें वायरल हुई तो लोगों ने इसकी जमकर निंदा की।

मामला बढता देख पुलिस ने इस मामले में आरक्षक विजय ध्रुव की शिकायत पर राकेश पांडेय के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।