Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सफलता से भाजपा भयभीत, राजनीतिक दबाव बनाने मारा गया छापा-...

कांग्रेस की सफलता से भाजपा भयभीत, राजनीतिक दबाव बनाने मारा गया छापा- अमरजीत भगत

33
0

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय आईटी के छापे को मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय एंजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। भगत के मुताबिक बीजेपी की हालत बिन पानी के मछली जैसी हो गई है।

मंत्रीजी की माने तो केंद्र सरकार बदला लेने के लिए कार्रवाई कर रही है। विधानसभा, नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इसलिए बीजेपी केंद्रीय नेताओं के माध्यम से राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।

पूरे देश में बदले की भावना है। अमरजीत भगत के मुताबिक कांग्रेस की सफलता से भाजपा भयभीत है। इसलिए वो इस तरह की कार्रवाई कर दबाव बनाना चाहती है।